Kalpna Chouhan

Add To collaction

ज़िंदगी का सफर - 💞हमसफ़र के साथ💞 "भाग 75"

शाम को किआरा सुमित्रा जी और पायल जी के साथ शॉपिंग करने मॉल मे गई, उन्होंने वहा से बर्थडे डेकोरेशन की कुछ जरूरी चीजे खरीदी ओर वन्या और उत्कर्ष के लिए बर्थडे गिफ्ट भी खरीदा, वो लोग शॉपिंग कर ही रहे थे कि किआरा की नजर एक लड़की पर पड़ी तो वो हैरान हो गई, फिर जल्दी से उसने सुमित्रा जी और पायल जी से मै वहा देखकर आती हु बोलकर उस लड़की के साइड से होते हुए आगे निकल गई और एक टॉय सेक्शन जाकर चीजे देखने लगी, वो लड़की भी कुछ दो तीन शॉप्स को देखती हुई वहा आई और अपने कान से फोन लगाकर बात करने का नाटक करते हुए बोली


लड़की :- नमस्ते मेम, आय एम सॉरी आपने कहा था कि आपके सामने ना आया जाए आप खुद मिलने आएगी पर बहुत अर्जेंट काम आ गया है मेम इसलिए आपको जल्द से जल्द लाल किला आने के लिए कहा गया है, मुझे आपको बस इतना ही मेसेेज देना था अब मै रखती हु बाय

इतना बोलकर उस लड़की ने फोन अपने कान से हटा लिया, किआरा उस लड़की की बात बड़े ध्यान से सुन रही थी, उसने उसके फोन रखने के बाद भी उस लड़की कि तरफ नहीं देखा, वो वहा से थोड़ी दूरी ओर मौजूद कैंटीन मे गई और एक टेबल पर बैठ उसने कॉफ़ी ऑर्डर की और वही रखे टिशू पेपर से खेलने लगी, फिर कुछ सोचते हुए उसने उस टिशू पेपर पर कुछ लिखा फिर उसको मोड़कर वही टेबल पर ही छोड़ दिया और अपनी कॉफ़ी ख़त्म कर जल्दी से वहा से सुमित्रा जी और पायल जी के पास चली गई, उसने उन दोनो के लिए कोल्ड्रिंक भी ले ली थी 

वो लड़की जो अभी भी वही टॉय सेक्शन मे खड़ी थी वो फिर किआरा की टेबल पर आई और उसने भी कॉफ़ी ऑर्डर कि और वहा बैठ गई, उसने कुछ देर इधर उधर देखा फिर युही बैठे बैठे मोबाइल चलाने लगी, फिर अपनी कॉफ़ी ख़त्म कर जल्दी से वहा से चली गई, उसने जाते ही वो टिशू पेपर जो टेबल पर किआरा ने युही छोड़ा था वो वहा से गायब था

वो लड़की जल्दी से एक कोने मे गई और अपनी मुट्ठी खोली तो उसने वही पेपर था उसने जल्दी से उसे खोला और पढ़ा उसमे लिखा था

मै आज रात को लाल किला पहुंच जाउंगी और हा दोबारा सामने आने की जरूरत नहीं है बस एक मिस कॉल ही काफी है 

उस लड़की ने जल्दी से उस पेपर को अपने पर्स मे रखा और उस मॉल से बाहर आकर अपनी कार मे गई और उस पेपर को जला दिया फिर वहा से रवाना हो गई 


**********



वही किआरा अपनी शॉपिंग कम्पलीट कर सुमित्रा जी और पायल जी के साथ वापस घर आ गई, उसने जल्दी से इवान को मैसेज किया 

" इवान जी हमे आपसे बहुत जरूरी बात करनी है प्लीज आप शाम को जल्दी घर आ सकते है क्या "

मैसेज भेज वो बेचैनी से अपने रूम मे टहलने लगी फिर खुदको शांत कर सबके पास गई और बर्थडे डेकोरेशन कि तैयारी करने लगी क्युकी वन्या और उत्कर्ष का बर्थडे दो दिन बाद ही था 

********

इवान जो कि अपने केबिन मे बैठा लैपटॉप पर कुछ काम कर रहा था तो उसके मोबाइल की मैसेज टोन बजी, उसने जब मोबाइल चेक किया तो किआरा का मैसेज था उसने पढ़ा तो सोचने लगा कि ऐसा क्या काम है कि किआरा को मुझसे कही उनसे रिलेटेड तो कुछ नही 

फिर उसने अपना सर झटका और किआरा को ओके का मैसेज भेज अपना काम जल्दी जल्दी निपटाने लगा 

*******

शाम को राहुल इवान के साथ जल्दी ही घर चला गया क्युकी उसकी अब कोई सर्जरी नही थी और ना ही कोई पेशेंट्स तो वो बिना रीमा से मिले चला गया,वही जब रीमा छुट्टी टाइम से 5 मिनट पहले राहुल के केबिन मे गई तो उसे केबिन बंद मिला, उसे समझ नही आया कि केबिन बंद क्यू है फिर सोचा कि शायद किसी पेशेंट को देखने गया होगा, उसने उसे पूरे हॉस्पिटल मे चेक किया पर उसे राहुल कही नजर ना आया तो उसने एक बॉर्डबोय को रोककर पूछा 

रीमा :- राजेश तुमने कही राहुल को देखा क्या वो अपने केबिन मे नही है 

राजेश ( बॉर्डबोय ) :- वो तो आधे घंटे पहले ही निकल गये मेम मेने उन्हे एक कार मे किसी के साथ जाते हुए देखा था 

रीमा ने ओके कहा तो राजेश चला गया, रीमा को राहुल पर गुस्सा तो बहुत आया कि वो यू बिना उससे मिले कैसे जा सकता है फिर उसने खुदको संभाला और हॉस्पिटल से बाहर आई फिर अपनी स्कूटी लेकर निकल गई 
कुछ देर बाद वो एक घर के सामने आकर रुकी, उस घर कि नेम प्लेट पर डॉक्टर मनीष तिवारी लिखा था वो उस घर के अंदर गई तो वहा कोई नही था तो वो एक रूम के पास गई तो उसे उस रूम के अंदर से कुछ आवाजे आती सुनी तो उसने वो डोर खोला लेकिन वहा का नजारा देख जल्दी से पलट गई और दरवाजा बंद कर हॉल मे आकर बैठ गई 
कुछ देर बाद एक लड़की उस रूम का दरवाजा खोल  वहा से बाहर आई और चली गई तो रीमा जल्दी से उठी और घर का डोर लॉक कर उस रूम मे गई जहा एक लड़का बेड पर बिना कपड़ो के सिर्फ टॉवल पहनकर लेटा हुआ था, वो लड़का कोई और नही मनीष तिवारी था, मनीष ने जब रीमा को देखा तो वो जल्दी से बैठा और रीमा का हाथ पकड़ उसे बेड पर गिराया और उसके ऊपर आते हुए उसके होठो पर किस करने लगा, रीमा मनीष की पकड़ से छूटने की कोशिश करने लगी तो मनीष ने उसके होंठ को छोड़कर उसकी नेक और कॉलरबोन को किस करते हुए बोला 

मनीष :- हे डियर तुम इस टाइम यहां क्यू आई, तुम्हे पता है ना कि आज मै बिजी था, बड़ी मुश्किल से तो उस नर्स को पटाया था और यहां तक लाया था लेकिन तुमने सब खराब कर दिया, अब इसकी भरपाई तुम्हे करनी होगी 

इतना बोल मनीष ने रीमा कि नेक पर बाइट किया तो रीमा ने उसे अपने ऊपर से धक्का देकर साइड मे गिराया और उसके ऊपर आते हुए गुस्से से बोली 

रीमा :- तुम्हे उस नर्स कि पड़ी है और मुझे उस राहुल की, आज मै उसे पा ही लेती लेकिन पता वो तो बिना बताये ही चला गया, मुझे उसपर बहुत गुस्सा आ रहा है, एक बार वो मेरा हो जाए फिर देखती हु कैसे वो मुझे इग्नोर करता है, उसे अपनी ऊँगली पर ना नचाया ना तो मेरा नाम भी रीमा नही 

इतना बोलकर रीमा मनीष कि चेस्ट पर किस करते हुए बाइट करने लगी तो मनीष बोला 

मनीष :- हे हे हे इतना गुस्सा, क्या हुआ डार्लिंग आज इतनी गुस्सा क्यू हो, और उस राहुल ने क्या किया 

मनीष के पूछने पर रीमा ने आज जो हुआ वो सब बताया तो मनीष उसे रिलेक्स करते हुए बोला

मनीष :- रिलैक्स डार्लिंग उस राहुल को तो हम बाद मे देख लेंगे तुम अभी बस मुझपर ध्यान दो ओके 

मनीष के बोलने पर रीमा मुस्कुरा दी और फिर वो दोनो अपनी दुनिया मे खो गये 


********


इवान और राहुल घर पहुचे और कुछ देर घरवालों से बात कर अपने अपने रूम मे गये, रूम मे आकर इवान ने डोर लॉक किया और फिर पलटकर किआरा को देखा जो बच्चों के कपड़े बदल रही थी उसे अपनी तरफ खींचा और बोला

इवान :- क्या हुआ किआरा तुमने जल्दी आने को क्यू कहा और ऐसा कोनसा अर्जेंट काम था जो तुमने बुलाया, पहले तो कभी नही बुलाया था बताओ क्या हुआ कही उन लोगो का कॉल तो नही था 

किआरा ( हाँ मे सर हिलाते हुए ) :- हाँ उन्ही का कॉल था उन लोगो ने मुझे लाल किला अर्जेंट बुलाया है 

इवान :- मतलब रों से.......






To be continued.......................

थैंक्यू सो मच आप सभी को मेरी स्टोरी पढ़ने के लिए। 
इसी तरह आप सब मेरी स्टोरी पढ़ते रहिये और कमेंट

   12
2 Comments

Gunjan Kamal

23-Dec-2022 11:35 PM

शानदार भाग

Reply

shweta soni

22-Dec-2022 07:28 PM

बहुत सुंदर 👌

Reply